मदनपुर में एकल अभियान के केंद्रीय पदाधिकारी का हुआ शुभागमन, समाजसेवियों ने किया स्वागत अभिनंदन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

मदनपुर बाजार स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडे जी के आवासीय सभागार में मदनपुर संच समिति के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद के जिला अधिकारी के अलावा मदनपुर के समाजसेवियों के

द्वारा एकल अभियान के केंद्रीय पदाधिकारी ललन शर्मा का मदनपुर शुभागमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा इस क्षेत्र में सनातन की गतिविधियों के सूत्रधार ज्ञान दत्त पांडे ने ललन शर्मा को अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया। तथा एकल संच मदनपुर के कोषाध्यक्ष देवनारायण प्रजापति ने अभियान के वरिष्ठ अधिकारी राधेश्याम जी को अंग वस्त्र पहनाकर संच की ओर से स्वागत किया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए ललन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अनेक चुनौतियों को देखते हुए आने वाले एक महीना के पश्चात इस क्षेत्र में सघन प्रवास का कार्यक्रम बनेगा। श्री शर्मा ने एकल विद्यालय के लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शील, संस्कार ,चरित्र निर्माण के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना और पहचान को सुरक्षित संरक्षित करने के लिए एकल का शिक्षा केंद्र राष्ट्र मंदिर का प्रतीक है. इन्होंने कहा कि केंद्र के बच्चों को श्रीराम के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है तो वहीं बच्चियों को भारतेश्वरी जनकनंदिनी की त्याग तपस्या और बलिदान की गाथा से अनुप्राणित करने का केंद्र के आचार्य एवं आचार्या के द्वारा किया जाता है. एकल द्वारा अनुप्राणित शिक्षा का लक्ष्य भारतीय संविधान में उल्लेखित वैदिक काल के आश्रम गुरुकुल की परंपरा को वर्तमान में मूर्तमान करना है । इसलिए अभियान ने भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ पूज्य पुरुषों की कथा गाथा को मुख्य आधार माना है। बैठक में जितेंद्र सिंह परमार , राधेश्याम जी,अर्जुन चौधरी, सुनील सिंह (पत्रकार ),नवीन पाठक, देवनारायण प्रजापति, अनिल सिंह, दिलीप प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश जी,सहित अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे।