डीके अकेला का रिपोर्ट
भाजपा से जुड़े ABVP के छात्र संगठन द्वारा जिला में PG की शीघ्र पढ़ाई शुरू करने की एक सूत्री मांग को लेकर नगर थाना के पास 01सितंबर से अनवरत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर मुस्तैदी डटे हैं.अनशनकारी छात्रों के बताया कि हम सब आज बहुत ठगे सा महसूस कर रहे


हैं.सरकार के हुक्मरानों और जन प्रतिनिधियों ने पूर्व में वादा और घोषणा किया गया था कि नवादा में PG की पढ़ाई जल्द शुरू की जाएगी. छात्रों में एक जगी जो आज सरकारी फाइलों में कठोर शिकंजे में कैद होकर दम तोड़ दिया है. जिले के छात्रों को PG की पढ़ाई खातिर गया या पटना जाना कोई छात्रों का शौक नहीं, बल्कि विकल्पहीनता में मजबूरी है. अनशनकारी छात्रों ने कहा कि जो छात्र एवं छात्रा अर्थव्यवस्था में कमजोर और असमर्थ है तो वो PG की पढ़ाई के लिए गया या पटना में चाहकर भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाने के अलावा दूसरा कोई भी चारा अथवा विकल्प नहीं है. शिक्षा का बड़ी तेजी से व्यवसायीकरण व्यापक पैमाने पर सरकार प्रायोजित है. हर स्तर की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक हो जाने से छात्रों की भविष्य अंधकार के गर्त में डूबा कराह रही है. छात्रों को छलने और ठगने का सरकारे काम करती आ रही है,यह अब बर्दाश्त से बाहर निकल गई है.
ABVP अनशनकारी की मुख्य मांगें-
- वादा किया तो उसे निभाओ ,
PG पढ़ाई जल्द शुरू कराओ - अनशन नहीं संकल्प है,
PG पढ़ाई ही विकल्प है. - नहीं सकेंगे यह अन्याय.
PG पढ़ाई का करो उपाय. - यह आंदोलन नहीं चेतावनी है,
अब सब आर-पार की ठानी है. - अनदेखी अब नहीं सकेंगे,
PG शुरू करवा कर रहेंगे.
अंततोगत्वा अनशनकारी ABVP संगठन के छात्रों ने कहा कि जब तक PG की पढ़ाई नवादा में शुरू नहीं होगी, तबतक अनिश्चितकालीन यह आमरण अनशन धाराप्रवाह जारी रहेगा. इसी दृढ़ संकल्प के साथ छात्रों का आंदोलन पूर्ण साहस से संचालित हो रहा है।