अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
जिला विधिक संघ औरंगाबाद में जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा एक अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता डॉ आनन्द कुमार थे विशिष्ट अतिथि प्रदेश जदयू विधि प्रकोष्ठ के वरीय उपाध्यक्ष अमर कुमार, उपाध्यक्ष देवनारायण, उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, महासचिव राजीव रंजन सिंह, जदयू रोहतास विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार थे,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जी पी वृजा प्रसाद ने किया और संचालन अधिवक्ता अमित कुमार ने किया, कार्यक्रम व्यवस्थापक अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अतिथियों को साल बुके माला देकर स्वागत किया गया, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व सचिव नागेन्द्र सिंह, एपीपी इन्द्र देव यादव, इरशाद आलम, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता, एपीपी रामनरेश प्रसाद ने अधिवक्ताओं की मांग और समस्याओ से अतिथियों को अवगत कराया तत्पश्चात जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता आंनद कुमार ने कहा कि शिघ्र ही स्पेशल पीपी और एपीपी के नियुक्ति की मांग पूरी होगी, औरंगाबाद जिले के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कार्यसमिति की घोषणा में हम लगे हुए हैं, हमारे विकास पुरुष नितिश कुमार अधिवक्ताओं के हीत में लगे हुए हैं अधिवक्ताओ के कल्याण सम्बंधित सभी मांगों पर वे गम्भीरता से विचार कर रहे हैं, न्यायमित्रों की नियुक्ति इसका ठोस उदाहरण है,इस साल भी बड़ी संख्या में नोटरी पब्लिक की नियुक्ति किया गया है, पटना वेलफेयर कमेटी से मांग की गई है कि अधिवक्ताओं के कल्याण में जो राशि दी जाती है उसे महंगाई देखते हुए बढ़ाई जाए, महिला अधिवक्ताओ के लिए ई लाईब्रेरी की व्यवस्था होगी, युवा अधिवक्ताओ का भी कल्याणकारी योजना आएगी, अधिवक्ताओ की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी,सत्ता में पुनः वापसी करने के लिए हम पुरे बिहार भ्रमण कर रहे हैं आप हम सब मिलकर माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार का हाथ मजबूत करें बढ़ता बिहार विकसित बिहार फिर से एनडीए सरकार का संकल्प लें, सरकार वापसी पर अधिवक्ताओं के सारे मांगे पूरी होने तक लगे रहेंगे इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अधिकांश अधिवक्ता, सासाराम और डिहरी के अधिवक्ता उपस्थित थे,