राजस्व महा – अभियान का शिविर आयोजित

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


खिरियावाँ पंचायत के पंचायत भवन में राजस्व महा -अभियान का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मौजा खिरियावाँ, मौजा पड़रिया, मौजा बरियावाँ, जोगडी,रतन बिगहा, छत्री आहर, महाराजगंज, कोल्हुआ, मिठाईया, मदारपुर, बरवाडीह, टिकवा स्थान के भूघारकों के बीच जमाबंदी पर्ची वितरीत किए गये।भू स्वामियों नें बड़े

पैमानें पर On line जमाबंदी सुधार एवं परिमार्जन प्लस के आवेदन जमा कराये। अंचलाधिकारी मो. अकबर हुसेन नें पुछे जानें पर प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक प्रत्येक पंचायत के किसी न किसी राजस्व मौजा में ऐसे शिविर का आयोजन किया जाना है। सरकार का प्रयाश है कि तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत online जमाबंदी प्रवृष्टि का कार्य पूर्ण कर लिया जाय ।भू – स्वामियों को on line करानें में कोई परेशानी नहीं हो, इसका पुरा ख्याल मेरे द्वारा या मेरे अन्य कर्मियों के द्वारा रखा जा रहा है। राजस्व महा – अभियान में कुल चार तरह के कार्य किए जा रहे है – परिमार्जन, परिमार्जन प्लस, उत्तराधिकार स्थापन एवं आपसी सहमती के आधार पर बँटबारा ।