प्रशासनिक कर्मचारियों से प्रभावित हुआ काम-काज, किसान व अधिवक्ता परेशान

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद के प्राशासनिक कर्मचारीयों के एक ग्रुप द्वारा हड़ताल के दस दिन हो गए हैं जिससे ,अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता,एस डी एम कोर्ट के सुनवाई लम्बित है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इन कोर्ट में कार्य न होने पर अधिवक्ता और मुवक्किल काफी हताश और निराश प्रतिदिन लोट रहे हैं, इन कोर्ट में जमीन से सम्बंधित विवाद, राजस्व विवाद सहित अन्य विवाद पर सुनवाई होती है, एसडीएम कोर्ट में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के विभिन्न धाराओं जेसे धारा -126,163 में सुनवाई लम्बित हो गया है, अधिवक्ता ने आगे बताया कि बहुत से विभागीय कार्य में शपथपत्र प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की देना आवश्यक होता है यह भी कार्य 09/08/25 से बाधित है, जिससे बहुत से लोगों का हड़ताल टुटने का इंतजार है।