अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री नवीन कुमार पाठक एवं धर्म प्रसार के जिला प्रभारी रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 19 अगस्त 25 ( मंगलवार ) को विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस अपराह्न 0 1:00 बजे दिन से सलैया थाना क्षेत्र के ग्राम हरि बिगहा देवी मंदिर के प्रांगण में मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के विभिन्न आयामों के अधिकारी एवं कार्यकर्त्ता बंधु अपेक्षित है। स्थापना दिवस का कार्यक्रम पुरे देश – विदेश में संगठन के संकल्पित कार्यकर्ता श्री कृष्ण जन्माष्ठमी से एक पखवारा तक मनानें का कार्य करते हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 1925 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में देश के विभिन्न पंथों के संत, ज्ञानी एवं आचार्यों के सानिध्य में ‘ ‘ विश्व हिन्दू परिषद् ‘ की स्थापना सनातन धर्म एवं उसके र्विभिन्न मान विन्दूओं की रक्षा के लिए की गयी थी। तवसे लगातार ‘ विश्व हिन्दू परिषद् ‘ अपनें विभिन्न आयामों के द्वारा भारत भारती की सेवा में निरंतर लगा हुआ है। यह एक ईश्वरीय संगठन है। ‘ विश्व बंधुत्व ‘ इसका ध्येय वाक्य है।