अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में प्रत्येक मतदान भवन (PSL), निर्वाचक साक्षरता क्लब आदि में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन (MDV) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 18.08.2025 को सभी प्रखंडों हेतु 1-1 मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को जिला

निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वैनों का परिचालन जिले के कुल 1405 मतदान भवनों में किया जाएगा और एक माह के अंदर सभी भवनों में डेमोस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यह प्रचार-प्रसार निर्वाचन की घोषणा तक ही किया जाना है। मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन का उद्देश्य आम जनता को ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति दूर हो तथा मतदाता आत्मविश्वासपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल के तहत विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की सहज जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रायः देखा जाता है कि तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं, लेकिन इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव प्राप्त होगा, जिससे वे मतदान दिवस पर निर्भीक और निःसंकोच होकर मतदान कर सकेंगे। इस वैन में मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो ई०वी०एम० के बटन दबाने से लेकर वी०वी०पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोस्ट्रेशन देंगे तथा मौके पर उपस्थित नागरिकों के प्रश्नों का समाधान भी करेंगे।