सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भारत माता पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ शिवपूजन सिंह (विद्यालय कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष), उमाशंकर पोद्दार ( रोहतास विभाग निरीक्षक), बजरंगी प्रसाद जी(सचिव), प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक,

पुरुषोत्तम सिंह जी (पूर्व भाजपा अध्यक्ष),अनिल गुप्ता (पूर्व नगर अध्यक्ष), सुमन (प्राथमिक खंड प्रधानाचार्य), शोभा रानी जी (कार्यकारिणी समिति उपाध्यक्ष), जुगल सिंह ( भाजपा ) उपस्थित थे।प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक जी ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्र भक्ति से संबंधित नारे लगाए गए और छात्रों ने अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर्षिका और उनकी साथी बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि तनुप्रिया बहन ने हिंदी भाषण, शिवानी मिश्रा ने अंग्रेजी भाषण, और पल्लवी कुमारी ने संस्कृत भाषण में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, बहनों ने अधरम मधुरम गीत पर अपनी प्रस्तुति दी।प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में सभी महान देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए आजाद भारत को प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्षों में तेजी से विकास किया है और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने देश की आजादी को बनाए रखने और इसे और भी मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और देश के विकास में योगदान दें।कार्यक्रम में वीर जवानों को समर्पित नृत्य गान “जय हिंद के रक्षक वीर जवान” की मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस नृत्य गान में वीर जवानों के साहस, शौर्य और देशभक्ति को दर्शाया गया। नृत्य गान के माध्यम से छात्राओं ने वीर जवानों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।पहलगाम आतंकी हमले पर भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक थीम पर भारत के वीर सपूत सैनिकों को समर्पित नृत्य गान बहन अदिति और उनके साथ कक्षा 9 की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस नृत्य गान में वीर सैनिकों के साहस और देशभक्ति को दर्शाया गया और उनके बलिदान को याद किया गया।कार्यक्रम के अंत में उपप्रधानाचार्य संजय सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और वंदे मातरम के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।