सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
शिवगंज के वार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व का दिव्य भव्य आयोजन संपन्न हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पांडे ,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय अरुण कुमार सिंह एवं सचिव सुनील कुमार अग्रवाल तथा पूर्व प्रधानाचार्य भानु प्रकाश पाठक सहित विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी जी के द्वाराn भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि







करते हुए दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया । प्रधानाचार्य के द्वारा झंडोत्तोलन करने के साथ राष्ट्रगान से भारत माता की वंदना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण बाल सजा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित को मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा राष्ट्रभक्ति की अलौकिक छवि की प्रस्तुति से उपस्थिति भी स्वत: राष्ट्र वंदना का मंगलगायन करने लगी। इस अवसर पर उपस्थित मदनपुर प्रखंड बीससूत्री समिति के सदस्य मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार ने उपस्थित राष्ट्रभक्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस की विजय गाथा राष्ट्रभक्ति का सांगोपांग शास्त्र है। मां भारती के वीर क्रांतिकारी सपूतों के बलिदान और त्याग तपस्या का प्रतिफल है। यह दिवस राष्ट्र का ऐतिहासिक तथा अनुपम धरोहर है। इसे संरक्षित सुरक्षित रखना समस्त राष्ट्रभक्तों का प्रथम कर्तव्य है। प्रधानाचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन संपन्न हुआ।