ट्रक से चावल चोरी मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

8 अगस्त 25 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले चावल लाद कर बिहार शरीफ पहुँचाने के लिए निकला ट्रक अबतक नहीं पहुँचा । नतीजन चावल व्यावसायी सुशीत घोष के द्वारा स्थानिय थाना में 12 अगस्त 25 को प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के ब्रहमपुर थानें में दर्ज प्राथमिकी में पाँच लोगों को चावल गायव करनें में

आरोपी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। (1) औनर ऑफ न्यू भारत कैरियर्स, मंगलबारी,मालदा ।(2) अमित चौधरी (3) रणजीत दत्ता ( 4 ) सुर्यमल प्रजापत ( ट्रक मालिक ) निवासी – चौधरी बिगहा ( बेरी टोले ) अंचल मदनपुर, औरंगाबाद (बिहार ),( 5 ) चतुरी चौधरी ( ट्रक चालक ) निवासी – डोभी, जि. गया जी ( बिहार )
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस चावल लदे ट्रक की खोज बीन में लग चुकी है । लगातार बिहार पुलिस से संपर्क कर ट्रक चालक एवं ट्रक औनर की गिरफ्तारी हेतु प्रयाशरत है।