अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
11 अगस्त (सोमवार) को जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में कुटुंबा गढ़ हाई स्कूल मैदान निकट में व्यास राम भावी प्रत्याशी कुटुंबा विधानसभा के नेतृत्व में किया गया। बिहार बदलाव सभा के मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल चुनाव अभियान समिति के

सदस्य एवं औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी श्री रमेश सिंह, जिसकी अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सिंह ने की। संचालन जन सुराज पार्टी के नेता श्री बैकुंठ सिंह ने किया। प्रखंड चुनाव प्रभारी अधिवक्ता रंजीत कुमार, अफताब खां, ने बिहार बदलाव सभा को उपरोक्त सभी ने संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार माननीय श्री प्रशांत किशोर जी के द्वारा बिहार बदलाव के लिए कर रहे कड़ी से कड़ी मेहनत एवं मिशन और विजन के बारे में बताया, बिहार बदलाव सभा में सभी ने कहा कि जन सुराज आएगा पांच चीज हो जाएगा दिसंबर 2025 में जन सुराज पार्टी की सरकार बनते ही युवाओं का पलायन बंद होगा और बिहार में ही 10-15 हजार रुपए की रोजी रोजगार की गारंटी होगी, बुजुर्गों को 2000 प्रति माह पेंशन दिया जाएगा, महिलाओं को सस्ता ऋण रोजगार करने के लिए 1 लाख से 5 लाख तक 4% सालाना ब्याज पर दिया जाएगा, बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा 15 साल तक के घर गरीब बच्चों के लिए मुफ्त बेहतर विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, मुफ्त व्यवस्था कराई जाएगी एवं इस बार वोट बिहार बदलाव के लिए अपने बच्चों के लिए उनकी शिक्षा रोजगार एवं भविष्य के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने की अति आवश्यकता है। गरीब, किसान , मज़दूर ,युवा बेरोजगार सभी महंगाई एवं भ्रष्टाचारी से ऊब चुकें हैं । और साथ में मंच पर अयोध्या कुमार सिंह, पूर्व सरपंच एवं वार्ड सदस्य श्री रामरेखा राम, विश्व विजय सिंह ,योगेश राम, रंजीत प्रसाद पंचायत समिति, आमिर खान उर्फ कैफी खां, रंजन कुमार सोनी, दिलीप सिंह चंद्रवंशी ,अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, पप्पू तिवारी ,मोना सिंह चंद्रवंशी, उपरोक्त सभी गणमान्य व्यक्तियों को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर कुटुंबा विधानसभा के प्रत्याशी व्यास राम ने सम्मानित किया। बिहार बदलाव सभा में एक हजार से अधिक संख्या में पूजनीय जनता उपस्थित रही। व्यास राम भावी विधायक प्रत्याशी जन सुराज पार्टी 222 कुटुंबा विधानसभा