300 भेंड लुट कांड का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


सलैया थाना क्षेत्र के द्वारपाल पहाड़ी के निकट बुँदी बिगहा गाँव में गडेरिये अपनी भेंड़ो के साथ रात में पड़ाव डालकर विश्राम कर रहे थें। तभी 07 अगस्त की रात्री में चार पिकअप भैन से करीब 15 की संख्या में अपराधी पहुँचे। गड़ेरियों को हथियार के बल पर बँधक बनाकर हाँथ – पैर बाँध दिया और लगभग 300 भेंड को साथ लाये चारो पिकअप भैन में

लादकर चलते बनें। घटना के संवंध में 08 अगस्त की सुबह 8 बजे सलैया थाना को पिड़ीत गडेरियों के द्वारा सूचित किया गया। इस संबंध में सलैया थाना कांड सं. 85 /2 5 दिनांक 09 /08/25 के तहत् सुसंगत धाराओं में केश दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 02 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। टीम नें सीसीटीवी फुटेज, तकनीकि विशलेषण एवं आम सूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक रवि कुमार पिता फुलकेश्वर चौहान, ग्राम धमौल, थाना गुरुआ, जि.- गयाजी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नें अपनें अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारक करनें की अपराध स्वीकार कर ली। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।