अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रविवार 27 जुलाई (रविबार) को बिहटा, पटना के रामपुर इस्माइल बहपुरा के गांव में मौलाना मज़हरुल हक पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनूपम प्रियदर्शी ने किया, जबकि संयोजन राम प्रवेश और अभिजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक

कार्यकर्ता वेद प्रकाश, लाइब्रेरी संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, सरपंच वीरेंदर, प्रमोद, चंद्रावती वर्मा, बिगन राम, लाइब्रेरी संचालन समिति के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, लाइब्रेरी संचालन समिति के कोषाध्यक्ष चन्दन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और पुस्तकालयों की अहमियत पर बल दिया। युवाओं को पढ़ने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे न केवल उनका करियर संवर सके, बल्कि उनके व्यक्तित्व का भी विकास हो। यह सुझाव भी दिया गया कि पुस्तकालय में नियमित गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। साथ ही, लड़कियों की सुविधा के लिए अलग समय तय करने की घोषणा की गई।