अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही ने बिहार के नो बार में सर्वाधिक दिन तक मुख्यमंत्री रह चुके नीतीश कुमार से यह मांग किया है कि बिहार के अधिवक्ताओं का दो दशक से खुशखबरी का इंतजार है बिहार के अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी बीमा योजना, पेंशन योजना, स्टाइपेंड योजना और सुरक्षा योजना लम्बित है जिसमें चुनाव के समय भी कोई आश्वासन नहीं मिला हैअभी तक न्यायमित्रों का भी वेतन में वृद्धि नहीं हुई है जबकि समाज से जुड़े कई क्षेत्रों के जनता का वेतन या पेंशन वृद्धि किया जा चुका है, बिहार में हमेशा अधिवक्ता पर हमला के खबरें आती रहती है जबकि राजस्थान में अधिवक्ता संरक्षण विधेयक 2023 , अधिवक्ता कल्याण निधि संसोधन विधेयक 2020,का लाभ अधिवक्ताओ को मिल रहा है, झारखंड में मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वस्थ बीमा योजना 2025, अधिवक्ता कल्याण पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन नियम 2012 का लाभ मिल रहा है।