अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में के अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्रों में वेलफेयर बीमा कम्पनी में फंसे जामा कर्ताओ का आशा का किरण बना है जो अपनी अपनी जमा राशि के परिपक्वता राशि प्राप्त करने में बीमा कम्पनी

कार्यलय दोड दोड कर थक जाते हैं उन्हें जिला उपभोक्ता फोरम लाभ दिलाता है जिला उपभोक्ता फोरम औरंगाबाद के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने आज तीन वाद पीड़ितों को बीमा कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई गई चेक मुवक्किलों के अधिवक्ताओं के सामने प्रदान किया, अधिवक्ता ने बताया कि उपभोक्ता वाद संख्या 134/24 के शिकायतकर्ता जितेन्द्र प्रजापत को बीमा कम्पनी की तीन चेक प्रदान किया गया, प्रतिमा कुमारी को भी चेक प्रदान किया गया, उपभोक्ता वाद संख्या -163/24 के शिकायतकर्ता जयप्रकाश कुमार पीरू हसपुरा को भी चेक प्रदान किया गया, तथा उपभोक्ता वाद संख्या 142/24 में सविता देवी जलपुरा हसपुरा को चेक प्रदान किया गया, आपको मालूम कि कुछ बीमा कम्पनी परिपक्वता राशि या शर्तें से पूर्ण राशि देने में टालमटोल करते हैं।