औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर पैक्स गोदाम पर खाद के रखे अवैध बोरा और कालेबजारी के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी करते हुए 25 जूलाई को पैक्स गोदाम शील तो किया गया लेकिन संवाद लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने का आरोप

शमशेरनगर निवासी व पूर्व अर्द्धसैनिक बल ( सीआरपीएफ ) के जवान रणविजय पाण्डेय ने लगाया है। पाण्डेय ने जिलाधिकारी औरंगाबाद से मामले में संलिप्त लोगों पर अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करने का मांग किया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ( एसडीओ ) दाउदनगर ने बताये की प्राथमिकी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कराया जा सकता है। जब जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद के मोबाइल नम्बर 9031645052/90316437531 पर संपर्क कर जानने का प्रयास किया गया तो दोनों नम्बर पर रौंग नम्बर होने का जानकारी दी गई। मामला चाहे जो भी हो यदि पैक्स गोदाम में काले बाजारी के नियत से अवैध रूप से यदि सैंकड़ों बोरा खाद रखा गया है और अधिकारियों द्वारा यदि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है तो यह एक हास्यास्पद स्थिति है तथा बिहार सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मामले में 0 टरलेंश के नीति और सुशासन तथा कानून का राज के दावे का असलियत उजागर कर रहा है।