अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह शहर के डॉ. धरणीधर रोड स्थित हरिओम प्रसाद एवं सविता देवी के पुत्र हर्ष राज को CUET 2025 परीक्षा में 99.2% अंक लाकर शानदार सफलता प्राप्त करने पर मुँह मिठा कराकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि हर्ष राज ने दिल्ही विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित

कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में दाखिला लेकर पूरे जिले को गौरवान्वित करने का कार्य किया है जो बहुत ही सराहनीय है।यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा,बेहतर फैकल्टी एवं अच्छे प्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध है।हमारे जिले एवं लोकसभा क्षेत्र के पहले भी कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है।इस तरह का सफलता मिलने पर और भी जो छात्र पढ़ाई करते है उनके अंदर एक जज्बा एवं बेहतर करने का लालसा जगता है कि जब वह कर लिया तो हम क्यों नही,हर्ष राज की इस उपलब्धी पर उनके माता-पिता एवं परिवार के साथ-साथ जिले एवं लोकसभा क्षेत्र के शिक्षा विद,समाजसेवी लोगों ने हर्ष ब्यक्त किया है हर्ष राज को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूँ।निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहो और इससे भी बेहतर सफलता प्राप्त करो इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,जदयू नेता रंजीत चन्द्रवंशी एवं आकाश कुमार उपस्थित रहे।