आखिर क्या गुनाह हैं पं०शिद्धेश्वर  मिश्र को, एक यूनिट प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वर्षों से गुहार लगाने के बाद भी नहीं आई किसी को दया


अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे सर्वेक्षण में गड़बड़ी का शिकायत आम चर्चा का विषय है। गड़बड़ी मामले को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा एक दो आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सेवामुक्त भी किया गया है। लेकिन इतना ही काफी नहीं है। यदि जिलाधिकारी वास्तव में प्रधानमंत्री आवास योजना को सही क्रियान्वयन के लिए तथा योजना में भ्रष्टाचार व

मनमानी पर पुरी तरह नकेल कसने और मनमानी तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना चाहते हैं तो जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता में जनता दरबार लगा कर स्वयं अवलोकन करना होगा। जिलाधिकारी द्वारा पारदर्शिता पूर्ण अवलोकन करने से यह तथ्य सामने आयेगा कि जो लोग सक्षम एवं उच्च पहुंच वाले लोग हैं उनका तो प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु लाभुकों के सर्वेक्षण सूची में नाम दर्ज किया गया है लेकिन जो लोग असहाय कमजोर एवं गरीब हैं और उनका कोई सुनने वाला नहीं है वैसे लोगों को सर्वेक्षण सूची में नाम शामिल नहीं किया गया है। इस संबंध में परता निवासी पं०शिद्धेश्वर मिश्र खबर सुप्रभात से बातचीत में कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने का पात्र हूं। लेकिन वर्षों से आवेदन निवेदन के बावजूद अभी तक मुझे लाभन्वित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा दोष यही है कि मैं एक गरीब और असहाय ब्राम्हण परिवार के सदस्य हूं तथा रिश्वत और कमिशन देने में सक्षम नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं 6 सदस्यों का संयुक्त परिवार हूं और एक ही कमरे में जिवन बसर करने के लिए बेवश और मजबूर हूं। एक कमरा बिल्कुल जर्जर स्थिति में है कब जानलेवा साबित होगा यह कहा नहीं जा सकता है। लेकिन यहां गंदे राजनीति और अधिकारियों का मनमानी एवं भ्रष्टाचार का मैं वर्षों से दंश झेल रहा हूं और सुनने देखने वाला कोई नहीं है।