मध्यस्थता विशेष अभियान के लिए सभी का सहयोग आवश्यक : सचिव, ग्रामीण स्तर से इसका प्रचार-प्रसार सुनिशिचित करने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों का सहयोग अति महत्वपूर्ण  : सचिव

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार



जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, तान्या पटेल द्वारा सभी प्रशिक्षित मध्यस्थता के साथ बैठक किया गया है, साथ ही पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आयाजित किया गया। बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि वादों को निस्तारण में मध्यस्थता का प्रयोग करें और कहा गया कि स्वच्छ समाज तथा स्वच्छ पारिवारिक वातावरण के निर्माण में मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान होता है। सचिव द्वारा बताया गया कि जिला जज का भी इस ओर काफी ध्यान केन्द्रित है जिसके कारण सभी न्यायालय को निर्देश दिया गया है कि अपने न्यायालय से सम्बन्धित वादों को मध्यस्थता केन्द्र भेजें। सचिव द्वारा मध्यस्थ को बताया गया कि वैवाहिक विवाद मामलें, दुर्घटना दावा मामलें, घरेलू हिंसा मामलें, चेक बाउंस मामलें, वाणिज्यिक विवाद मामलें, सेवा मामलें, आपराधिक समझौता योग्य मामलें, उपभोक्ता विवाद मामलें, ऋण वसूली मामलें, विभाजन मामलें, बेदखली मामलें, भूमि अधिग्रहण मामलें, अन्य उपयुक्त सिविल मामलें को प्रमुखता से विषेश अभियान के तहत चिन्ह्ति करते हुए मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण की कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए आप सभी को लगातार पहल करने की जरूरत है। सचिव द्वारा बताया गया कि माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सहयोग से माननीय मुख्य न्यायाधीश , माननीय सर्वोच्च न्यायालय और माननीय न्यायमूर्ति सह कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, और अध्यक्ष एमसीपीसी के मार्गदर्शन में विशेष मध्यस्थता अभियान-’’मध्यस्थता राष्ट्र के लिए पुरे भारत में चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर और व्यवहार न्प्यायालय, औरंगाबाद में लम्बित वैसे वादों को चिन्ह्ति करते हुए पक्षकारों को सूचित करने के लिए अपील किया गया। सचिव द्वारा बैठक में कहा गया कि तालुका न्यायालय और जिला न्यायालय में लम्बित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए 90 दिनों का गहन विशेष अभियान है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ते हुए इसका लाभ पहुॅचाना है। सचिव द्वारा बैठक में अपील किया गया कि उक्त मामलों के निस्तारण में मध्यस्थता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक लोगो को करना चाहिए और इसके लिए सभी सम्बन्धित को पूर्ण सहयोग की आवष्यकता है। सचिव तान्या पटेल द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक करते हुए सभी को निर्देश दिया गया है कि इस विषेश मूहिम का ग्रामीण स्तर तक इसका प्रचार-’प्रसार सुनिष्चित हो इसके लिए सभी पारा विधिक स्वयं सेवको को अपने स्तर से विशेष पहल और सहयोग के लिए निदेशित किया गया।