17 जुलाई रहा औरंगाबाद पुलिस के लिए उपलब्धी भरा दिन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


एक तरफ पुरे बिहार में विगत एक सप्ताह से पुलिस पर अपराधी भारी पड़े, तथा कई हत्याओं का सिलसिला जारी रहा । तो वहीं औरंगाबाद पुलिस बेहतर पुलिसिंग में पुरे सुबे में अब्बल रही। अपराधियों में जबतक खाकी और कानून का भय नहीं रहेगा, तबतक किसी क्षेत्र में अमन -चैन हो ही नहीं सकती । 17 जुलाई 25 का दिन औरंगाबाद पुलिस के लिए उपलब्धी भरा रहा । जिले में कुल गिरफ्तारी 23 रही। जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं. 16, हत्या शीर्ष में गिरफ्तारी 01, हत्या के प्रयाश शीर्ष में गिरफ्तारी O4, मघ निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 06, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 1 2, शराब बरामदगी ( देशी – 3 19.7 लीटर, बिदेशी – 1. 77 लीटर ),वारंट निष्पादन की सं. शून्य, कुर्की निष्पादन की सं. शून्य, वाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल वाहनों की सं.- 7 52, शमन की राशि ₹ 17,500, अन्य उपलब्धी में मोटर साईकिल 02 रही ।
बारुण थाना कांड सं. 225 / 25 दिनांक 17 / 07 /25 धारा 30 (क ) (बी)( सी )(डी) 33 / 36 बिहार मध निषेध एवं उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2018 में देशी शराब 165 लीटर बरामद किया गया।
तो वहीं नवीनगर थाना कांड सं. 3 46 /25 दिनांक 17 / 07 /2 5 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 20 18 सुरज कुमार गुप्ता पे. स्व. बलदेव प्र. गुप्ता सा. मंगल बाजार, थाना – नवीनगर को देशी शराब 29.7 लीटर, विदेशी शराब 1. 77 लीटर तथा एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
तो वहीं कुटुम्बा थाना कांड सं. 103/25 दिनांक 17 / 07 / 2 5 धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधिनियम ( संशोधित ) 2018 के अभियुक्त राजकुमार पे. शंकर पासवान सा. सिमरा, थाना – कुटुम्बा को देशी शराब 125 लीटर एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
तो वहीं बड़ेम थाना कांड सं. 4 1 / 25 दिनांक 12 / 06/25 धारा 103 (1) बी. एन.एस. के अभियुक्त विनय यादव पे. कृष्णा यादव सा. रहरा, थाना – बड़ेम नें पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद न्यायालय में आत्म समर्पण किया ।