अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा थाना में पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कांड संख्या 269/23 के तत्कालीन आईओ पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु परता निवासी तथा खबर सुप्रभात के निदेशक सह संपादक आलोक कुमार अम्बा थाना को निबंधीत डाक से आवेदन भेजा है। आलोक द्वारा थानाध्यक्ष को लिखे आवेदन में

उल्लेख है कि जब मेरे द्वारा अम्बा थाना में जानलेवा हमला करने के विरुद्ध ग्राम पंचायत परता के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान पर प्राथमिकी संख्या 269/23 दर्ज कराया तो तत्कालीन थानाध्यक्ष के साथ षड्यंत्र करते हुए मुखिया द्वारा मेरे तथा मेरा लड़का अम्बुज कुमार के विरुद्ध मुकदमा से बचने के लिए प्राथमिक संख्या 268/23कुछ ही घंटे बाद दर्ज कर लिया गया। सब-कुछ सुनियोजित षड्यंत्र था और इसके लिए अवर पुलिस निरीक्षक (अम्बा ) थाना आकाश कुमार को आईओ बनाया गया। उसके बाद आईओ द्वारा जांच और अनुसंधान का सभी बिंदुओं पर थाना में बैठे बैठे रश्म अदायगी कर लिया गया। वैसे लोगों को भी गवाह बनाया गया है जिसका कोई अता-पता भी नहीं है। मतलब फर्जी मुकदमा और फर्जी टेबल वर्क अनुसंधान।जब इस बात की जानकारी आलोक कुमार को मीली तो सरकार और प्राधिकार वर्गों को ध्यान आकृष्ट कराया तथा अम्बा थानाध्यक्ष को आवेदन भेजकर पदीये शक्ति का दुरपयोग करने के विरुद्ध आईओ पर प्राथमिकी दर्ज करने का मांग किया है। आलोक ने कहा कि अनैतिक धनोपार्जन के उद्देश्य से अम्बा पुलिस न केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है बल्कि बेगुनाहों को अपराधी बनाने के लिए सक्रिय है।