पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पटना में गंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पटना के कई घाटों पर नहीं का जलस्तर खतरे के निशान को पार चुका है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के स्तर से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि दीघा और दानापुर जैसे घाटों पर भी हालात चिंताजनक है।