पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पटना एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी क्षति से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान गैस कटर की चिंगारी से आग लगी। गनीमत रही की काम कर रहे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया।