पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
9 जुलाई 2025 को संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा कॉरपोरेट परस्त मजदूर विरोध फोर लेबर कोड को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ और श्रमिकों एवं किसानों और आम लोगों की ज्वलंत मांगो के सवाल पर अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में संयुक्त किसान

मोर्चा मुजफ्फर पुर के तत्वाधान में जुलुस निकली गई ,यह जुलूस शहीद खुदीराम बोस स्मारक से निकली जो जूरन छपरा, इमलीचटी, स्टेशन रोड , सदर अस्पताल रोड, होते हुए जिला समाहरणालय पहुंच कर एक सभा तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता भूपनरायण सिंह ने किया, सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सत्तासीन भाजपा गठबंध सरकार पिछले 11 वर्षों से देश के मजदूरों, किसानों एवं अन्य मेहनतकश वर्गों के हितों के खिलाफ काम कर रही है,देश के मजदूरों ने जिन श्रम कानूनों को दशकों के संघर्षों की बदौलत हासिल किया था,उन कानूनों को समाप्त कर बड़े पूंजीपतियों के हितों में इसे खत्म किया जा रहा है, एवं देश के सार्वजनिक उपक्रम को निजी हाथों में दिया जा रहा है, तीन काले कृषि कानून लाई थी उसको किसानों के आंदोलनों एवं किसानों की शहादतों के बाद वापस लेना पड़ा था , फिर उसी क़ानून को नए रूपों में, कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति, का प्रस्ताव लाई है, जिसका SKM विरोध करती है, वक्ताओं ने कहा कि मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता मोदी सरकार वापस ले, किसानों को एम एस पी, की गारेंटी दे , बिजली विधेयक 2022, की वापसी, सभी फसलों की बीमा गारंटी, सभी किसानों को दस हजार रुपए का मासिक पेंशन,आदि। बिहार की सरकार से मांग किए की बंद सभी मंडी को चालू करें,सभी ग़रीबों को पांच डिसमिल जमीन दे, डी बंधोपाध्याय भूमि सुधार आयोग की सिफारिश को सार्वजनिक करने, बिहार सरकार कि ग़ैरमजरूआ जमीन, गरीबों को देने, सर्वे को स्थगित करने,वन अधिकार 2006 को लागू करने,आदि मांग किए l सभा को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के दुलारचंद राम,वीरेंद्र मांझी,राजकिशोर राम , ऐ आई के के एम एस के लालाबाबू राय,काशीनाथ साहनी,लालाबाबू महतो, AIKF के भूपनरायण सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, AIKMKS, के राजू साह, उदय चौधर, परमानंद पाठक,l जारीकर्ता / रूदल राम, AIKMS, घटक SKM, मुजफ्फर पुर l