मदनपुर में हाईवे ( जी. टी. रोड़ ) को किया जाम, यातायात व्यवस्था रहा पूर्णतः ठप

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बुधवार 9 जुलाई को I N DI A गठबंधन के आह्वान पर मदनपुर में जी. टी. रोड़ को सुबह से ही विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा जाम कर दिया। लोग सड़क पर ही चादर बिछाकर एवं कुर्सी लगाकर बैठ गये। बाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप्प कर दिया गया। चुनाव आयोग, केन्द्रीय गृह मंत्री, प्रधान मंत्री के विरोध में नारे लगाये । मतदाता सूचि पुर्नरीक्षण काम को बंद करनें, सभी का बकाया बिजली बिल माफ करने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, खाद की उपलव्धता प्रचुर मात्रा में करानें आदि नारे लगा रहे थें। बंद का नेतृत्व रफीगंज के राजद विधायक नेहालुदीन, रवीन्द्र यादव, लम्बु यादव, रौशन यादव कांग्रेस के संजय कुमार यादव, लालदेव यादव, संजीव कुमार सिंह, क्यूमनि ष्ट पार्टी के कॉ. गया यादव, महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र प्रसाद करते देखे गये। सैंकड़ो की संख्या में इंड़ी गठबंधन के कार्यकर्ता हांथों में अपने – अपने पार्टी का झंड़ा लेकर बंद को सफल बनानें में सहयोग किया।