9 जुलाई को महागठबंधन और ट्रेड यूनियन करेंगे सरकार के चक्का जाम

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा वोटर पूनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आयोजन किया है. औरंगाबाद राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 8 जुलाई की शाम को इसके विरोध में मशाल जुलुस और 9 जुलाई को पुरी तरह से बिहार बंद का आयोजन किया गया है. उन्होंने आम लोगों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की है। इधर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने भी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्टृ ब्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। महागठबंधन और संयुक्त ट्रेड यूनियन सरकार के चक्का जाम करेंगे।