अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जनसुराज नेता प्रो अनिल कुमार सिंह ने 5 जूलाई को सरगांवां पंचायत का दौरा किया जहां अलग अलग गांवों में उन्होंने 6 सभाओं को संबोधित करते हुए जनसुराज के मुख्य रूप से पांच उद्देश्यों से जनता को अवगत कराया।

स्थानीय लोग भारी संख्या में उनके साथ चले।सबसे आश्चर्य जनक स्थिति तो ग्राम पाण्डेय बिगहा में देखने को मिली जहां प्रो अनिल की सभा होनी थी वहां महादलित टोले में सभा रखी गई थी,वहां उस समाज के सैंकड़ों लोग इक्कठा हो गए और काफी उत्साह पूर्वक उनलोगों ने जनसुराज के बारे में जानकारी और उसके विचार सुने। ग्रामीणों ने शराब दुबारा चालू करने की मांग उठाई।
आज प्रो अनिल देव प्रखंड धनाव, पीपरडीह, जम्हारिया, सरगांवा , आजाद बिगहा, केसौर और पाण्डेय बिगहा आदि गांवों का दौरा किया।