मुहर्रम की छोटकी चौकी पर निकली जुलुश

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मदनपुर में मुहर्रम की छोटकी चौकी पर जुलुस निकाला गया। जुलुस में हुसैनी सेना के टीशर्ट पहनें कुछ लड़के हाथों में तलवार, फरसा, हॉकी स्टीक, लाठी – डंडे लिए या अली, या अली कहते हुए डीजे की तेज आबाज पर उछल -कूद

करते देखे गये। कहनें को तो प्रशासन नें किसी भी धार्मिक जुलुस में डीजे बजानें पर रोक लगा रखी है, लेकिन मदनपुर में तेज आवाज में डीजे बजाने से कोई प्रतिबंध नहीं है। छोटकी चौकी का जुलुश शाही मुहल्ला मदनपुर से शुरू होकर थाना रोड़,जी. टी. रोड़ होते हुए दर्जी बिगहा गया। वहाँ नगमतिया ग्राम के हुसैनी सेना से मिलन कर खुब लाठी -डंडे, तलवार का कलाबाजी दिखाया । पुनः मदनपुर का मुहर्रम का छोटकी चौकी का जुलुस अपनों गंतब्य मार्ग से वापिस लौट गया। जुलुस का नेतृत्व मदनपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि कल्लु अंसारी, नदीम अख्तर, सुल्लु साँई करते देखे गये। सैंकड़ो की संख्या में हसन – हुसैन को मानने वाले मुस्लिम धर्म के लोगों नें इस जुलुस में हिस्सा लिया।