अत्यधिक बारिश होने के कारण भदई फसल का बुआई नहीं कर सके किसान


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


18 जून से अभी तक अत्यधिक बारिश होने के कारण अभी तक किसान भदई फसल जैसे मक्का, अरहर, एवं सब्जी का फसल नहीं लगा सके हैं। फलस्वरूप किसानो को चिंता अभी से सताने लगी है और किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश होने से किसान के खेतों का जुताई नहीं हो सका इस वजह से भदई फसल का बुआई करना संभव नहीं था।