जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल एवं माडल अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

3 जुलाई 2025 को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) द्वारा सदर अस्पताल, औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं, साफ-सफाई, औषधियों की उपलब्धता, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समग्र समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम आपातकालीन कक्ष (Emergency Ward) का निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से मरीजों को दी जा रही आपातकालीन सेवाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने पुरुष एवं महिला वार्ड, बाल रोग वार्ड, मातृ शिशु कल्याण केंद्र, औषधि वितरण केंद्र एवं पंजीयन काउंटर का भी भ्रमण किया और संबंधित व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से संवाद कर उपचार की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कई मरीजों एवं परिजनों द्वारा संतोषजनक सेवा अनुभव साझा किया गया, वहीं कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता प्रत्यक्ष हुई, जिसपर तत्काल आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा व संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

मॉडल अस्पताल भवन का भी किया गया निरीक्षण

उक्त निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री ने सदर अस्पताल परिसर में ही नवनिर्मित “मॉडल अस्पताल भवन” का भी निरीक्षण किया। यह भवन अस्पताल की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की भौतिक संरचना, आंतरिक लेआउट, निर्माण गुणवत्ता तथा सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। विशेष रूप से भवन में स्थापित की जा रही लिफ्ट प्रणाली की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी एवं अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि लिफ्ट के शेष कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करते हुए उसे यथाशीघ्र चालू स्थिति में लाया जाए, ताकि मरीजों तथा वरिष्ठ नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि मॉडल अस्पताल भवन के उपयोग में आने से पूर्व समस्त आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ जैसे स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन प्रणाली आदि की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

साफ-सफाई पर विशेष बल

निरीक्षण के दौरान श्री शास्त्री ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वार्डों, शौचालयों, गलियारों एवं परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए तथा स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप अस्पताल की छवि को स्वच्छ एवं रोगमुक्त वातावरण वाला संस्थान बनाया जाए।

उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता से कार्य करने का निर्देश निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री ने अस्पताल अधीक्षक सहित समस्त चिकित्सकीय एवं गैर-चिकित्सकीय स्टाफ को निर्देशित किया कि वे उत्तरदायित्व, सेवा-भाव तथा संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में आने वाला प्रत्येक मरीज पूर्ण सम्मान, सुरक्षा एवं समुचित उपचार प्राप्त कर सके।