सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नरारी कला खुर्द अंतर्गत मेंह पुल के समीप शौच करनें गये दो बच्चों की नहर में डुब जानें से मौत हो गयी है। पुलिस नें मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को ढुँढ़ने का प्रयाश करनें लगी । इसी क्रम में पानी के तेज बहाब के कारण दोनों शव बहकर काफी दुर चला गया था।बारूण थाना क्षेत्र से मृतक रौकी कुमार (14 yr.) एवं मुफ्फसील थाना क्षेत्र से मृतक अनमोल कुमार (1 1 Yr.) का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान अनमोल कुमार पिता मुन्ना कुमार सिंह एवं रौकी कुमार पिता वृजमोहन सिंह दोनों निवासी ग्राम – शेखपुरा, थाना – नरारी कला खुर्द के रूप में की गयी है। दोनों शवों को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया है । अग्रतर बिधि सम्मत कारवाई जारी है।