डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदयों ने 40 डॉक्टरों को किया सम्मानित, नवादा अस्पताल में रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर की आयोजित

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


डॉक्टर्स डे के सुअवसर पर कई जगहों पर नगर में रक्तदान शिविर आयोजित कर डॉक्टरों को स्नेहिल सम्मानित किया गया. 01जुलाई डॉक्टर्स डे के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ नवादा से जुड़े सामाजिक सदस्यों ने शहर के कई डॉक्टरों को मोमेंटो देकर स्नेहिल सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें दूसरा भगवान स्वरूप की संज्ञा दी.नवादा रोटरी क्लब के चर्चित नव निर्वाचित अध्यक्ष सह शिक्षाविद आर पी साहू की अगुआई में रोटरी क्लब के सदस्यों की टोली डॉक्टरों की क्लिनिक में जा – जाकर उन्हें सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब के सदस्यों की टोली शहर के चर्चित डॉक्टरों में मुख्य डॉ के पी सिंह, ड़ॉ ए के अरुण, ड़ॉ सावित्री शर्मा, ड़ॉ शत्रुघ्न प्रसाद, ड़ॉ रमेश कुमार, डॉ महेश कुमार, ड़ॉ संजय कुमार, डॉ जीसू श्वेता, डॉ संबुक समेत अन्य दर्जनों डॉक्टरों को मोमेंटो देकर स्नेहपूर्वक सम्मानित किया गया.
उक्त सुनहले मौके पर रोटरी क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष आर पी साहू ने कहा कि डॉक्टर तो सच में भगवान के ही स्वरूप होते हैं. हरेक लोगों का डॉक्टर से बेहद आशा और उम्मीद भी हर कठिन कठोर वख्त में रहती है.नवादा के नामचीन डॉक्टर सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद ने अपने मिले सम्मान के उपरांत उन्होंने कहा कि आज के दौर में डॉक्टर को लोग भले ही भगवान समझे, लेकिन कुछ लोग इस पेशा को बेशर्मी से बदनाम करने में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं.मानवता के दृष्टिकोण उन्हें ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए. डॉ के पी सिंह, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ रमेश कुमार, डॉ महेश कुमार समेत सम्मानित होने वाले तमाम डॉक्टर्स काफ़ी गदगद हुए. सम्मान पाकर सभी फुले नहीं समाए. रोटरी क्लब के सदस्यों को कोटि -कोटि धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. रोटेरियन डॉक्टर आर पी साहू ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से एक जुलाई को शहर के अनेकों डॉक्टरों को सम्मानित करने का परम् पुनीत कार्य धाराप्रवाव करते आ रही है.वहीं,कई रोटेरियन रक्तदान शिविर नगर के सदर अस्पताल नवादा आयोजित शिविर में महादान रक्तदान भी किया. उक्त पावन मौके पर उपस्थित रोटेरियन व्यवसाई वजीर प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा उर्फ़ छवि लाल, पंकज कुमार सिन्हा, जीतेन्द्र प्रसाद जीतू समेत दर्जनों समाज सेवी थे.यह आयोजन काफ़ी उत्साहवर्धक और संतोषप्रद रहा. जिले में इसकी भूरी-भुरी प्रसंशा हो रही है.