मदनपुर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना मोड़ के समीप स्टेट बैंक के ठीक सामनें चेई – नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया पति बलराम सिंह एवं ग्राम – कुण्डिला, थाना – सलैया निवासी राजेश कुमार सिंह के बीच वाउन्स चेक की छिना – झपटी में मार -पिट शुरू हो गया। देखते ही देखते भारी भीड़ एकठ्ठा हो गई । तभी पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी देख दोनोंअलग – अलग हुए । इस घटना की लिखित शिकायत बलराम सिंह पिता स्व. मथुरा सिंह ग्राम शिवा बिगहा, थाना सलैया नें मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करनें हेतु दिया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी राजेश कुमार सिंह को व्यापार करनें हेतु दस लाख रुपया तीन वर्ष पूर्व बतौर कर्जा दिया था । काफी मांगने एवं तगादा करने पर नौ लाख अस्सी हजार का चेक न. 43 36 16 पंजाव नेशनल बैंक शिवगंज का 26 /06/25 को निर्गत कर दिया गया। इस चेक को बलराम सिंह नें अपनें SBI मदनपुर के खाता में जमा करने हेतु जमा किया। चेक जारी कर्ता के खाता में प्रयाप्त पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउन्स कर बलराम सिंह को लौटा दिया गया। नतीजन बलराम सिंह नें इसकी सूचना फोन से राजेश कुमार सिंह को दी कि खाता में प्रयाप्त राशि नहीं होनें से चेक वाउन्स हो गया है। मैं तुमपर कानूनी कारवाई करूँगा। यह सुनते ही राजेश नें बलराम सिंह को बैंक से बाउन्स चेक लेकर उतरते ही छिना – झपटी शुरू कर दिया। नहीं देनें पर मार पिट भी किया तथा शर्ट के उपर के पौकेट से 2500 रुपया छिन लिए एवं जान से मारनें की घमकी देते हुए फरार हो गये।
सनद हो कि मदनपुर थाना के द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जाँच कर कारवाई करनें का भरोसा दिया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ। गौर करने की बात यह भी है कि दोनों ही पक्षों नें अपना अस्थायी निवास खिरियावाँ मोड़ पर अगल – बगल ही बना रखा है।