मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना की पुलिस ने चोरी के समर्सिबल मोटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बारा बिगहा निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप मे हुई है.उसके पास से एक मोटर भी बरामद किया गया है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,उक्त युवक के पास चोरी का एक समर्सिबल मोटर है.सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो उसके पास से एक समर्सिबल मोटर को बरामद किया गया.इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 277/25 के तहत चोरी के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.इस छापेमारी अभियान मे ए एस आई अजय पासवान,बिनोद कुमार सिंह के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।