औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम अमर शहीद बीर कुंवर सिंह रखा जाये। इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष धिरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है।श्री सिंह ने पीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि बाबू बीर कुंवर सिंह देश के

आजादी के लड़ाई में जो बलिदान एवं कुर्बानी दिये थे उसे आज नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। वे कभी भी जाती और धर्म का बढ़ावा नहीं दिये और राष्ट्र वाद के भावना से ओत-प्रोत थै। आज का बिहटा उनके सम्राज्य के अधिन था। इस लिए बाबू बीर कुंवर सिंह के नाम पर निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बाबू बीर कुंवर सिंह रखने से उन महान देशभक्त का सची श्रद्धांजलि होगा जीन्होने 80 वर्ष के अवस्था में अंग्रेजों को दांत खट्टे कर दिए थे। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पीएम मोदी शहीदों को सम्मान करते हैं इसलिए पत्र के आलोक में विचार करते हुए हवाई अड्डा का नाम बाबू बीर कुंवर सिंह के नाम पर रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना चाहिए।