कुकुरमुत्ते की तरह उग चुके हैं मदनपुर में अबैध नर्सिंग क्लीनिक, घड़हल्ले से कर रहे हैं बड़ा औपरेशन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


चिकित्सक को भगवान का दुसरा रूप कहा गया है। कोई व्यक्ति जव जीवन और मौत के बिच संघर्ष की स्थिति में होता है तो एक कुशल चिकित्सक ही प्राणदायक बनकर मरीज को नया जीवन प्रदान करता है। लेकिन इन दिनों मदनपुर में सहारा क्लीनिक, भाष्कर क्लीनिक, निराला क्लीनिक, मगध क्लीनिक, माँ आर्शीवाद क्लीनिक, महिला क्लीनिक जैसे दर्जनों अस्पताल खोलकर भोली -भाली जनता से पैसा ठगने का दुकान खुब फलता- फुलता दिखायी देते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे डॉक्टर के भेष में ये मौत के सौदागर पेट, बच्चा दानी, प्रसूती जैसे बड़े -बड़े औपरेशन धड़हल्ले से कर देते हैं । कई बार इन अबैध क्लीनिकों में आपरेशन के दरम्यान कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, सरकारी अस्पताल से औरंगाबाद – गया के लिए रेफर मरीज पहुँचाये जाते हैं इन क्लीनिकों में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिन मरीजों का प्रसूती के दरम्यान केश जटिल होनें के कारण सरकारी अस्पताल के डॉक्टर औरंगाबाद सदर अस्पताल या गया मगध मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के लिए रेफर कर एम्बुलेंस से भेज दिया जाता है । वैसे मरीजों का औपरेशन इन अबैध नर्सिंग होम में कैसे हो जाता है – यह बड़ा सवाल खड़ा है ? जब इसकी तहकिकात किया गया तो पता चला कि सरकारी एम्बुलेंस के चालक एवं आशाकर्मी की मिली भगत से ये मरीज अबैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में पहुँच कर औपरेशन करवानें को मजबुर किया जाता है। इन सब के पीछे कमिशन एवं पैसे के लेन – देन का खेला होता है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बीस सूत्री अध्यक्ष की शिकायत पर हुई अबैध नर्सिंग होम पर छापेमारी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रखंड़ बीस सूत्री अध्यक्ष शमशेर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज पाठक एवं सदस्य मिथिलेश कुमार, विजय यादव, विट्टु सिंह, टुनटुन सिंह, अजय पाठक की संयुक्त शिकायत पर गुरुवार के दिन दो अबैध नर्सिंग होम पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रखंड़ विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी अकबर हुसेन एवं स्थानीय थाना की देख- रेख में सरकारी अस्पताल से महज 200 गज की दूरी पर स्थित सहारा क्लीनिक एवं 400 गज पर स्थित भाष्कर क्लीनिक पर छापेमारी की गयी। सहारा क्लीनिक के संचालक डॉ. सुरज कुमार जो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खास करीवी है, के यहाँ छापेमारी की गयी। छापेमारी के समय कोई मरीज भर्ती नहीं पाया गया, लेकिन ईलाज तथा औपरेशन करनें के सभी सामान पाये गये । नतीजन पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वहीं छापेमारी दल जव भाष्कर क्लीनिक पर पहुँचा तो देखा कि ताला बंद है। अंचलाधिकारी के आदेश पर जब ताला तोड़कर क्लीनिक कि जाँच किया गया तो पाया कि दो महिला मरीज भर्ती पड़े हैं, जिनका बड़ा औपरेशन किया गया है। सविता देवी पति ओम प्रकाश यादव निवासी बेरी एवं सोनी देवी पति अमरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ग्राम बहेरी का पेट चीरकर एक का बच्चेदानी का तथा दुसरे का बड़ा औपरेशन किया गया है। दोनों मरीजों एम्बुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज गया बेहतर ईलाज के लिए भेज दिया गया। फर्जी चिकित्सक भाष्कर कुमार पिता युगल यादव सा. मदनपुर जो कि अपनें घर में ही अबैध नर्सिंग होम चला रहे थें । इनके उपर स्थानीय थाना में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के द्वाराआवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई हेतु आग्रह किया गया है । भाष्कर क्लीनिक पर प्रशासन के द्वारा सिल कर दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुरे मदनपुर बाजार में ऐसे दर्जनों फर्जी चिकित्सकों द्वारा अबैध क्लीनिक की दुकानदारी चलायी जा रही है जहाँ मरीजों का घड़हल्ले से औपरेशन किया जाता है। अभी से कुछ दिन पूर्व ही नाला रोड़ में मदनपुर के सरपंच रोहन शर्मा के घर में चलाये जा रहे एक अबैध क्लीनिक में औपरेशन के क्रम में एक पड़ोस की ही मुस्लिम महिला की मौत हो चुकी है। ऐसे मौत के सौदागर के दुकान बंद होते हैं कि सबकुछ मैनेज होकर चलता रहेगा। पुछता है भारत ?