अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद में आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक छोटा किन्तु गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य रूप से बुद्ध पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खबर सुप्रभात फास्ट न्यूज के ब्यूरो चीफ एडिटर आलोक कुमार , प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बहन अदिति ने अध्यक्षता के साथ ने भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शांति, संयम और करुणा जैसे जीवनमूल्यों का संचार करना रहा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यालय में अध्यात्मिकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश प्रसारित किया।