नल-जल योजना से जलापूर्ति करने का जिम्मेवार लोगों का मनमानी से भीषण गर्मी में बढ़ा तबाही


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने भीषण गर्मी और जलस्तर लगातार खिसकने के मद्देनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नल-जल योजना को मरम्मत कर पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करने का आदेश जारी किया गया है। प्रेस-वार्ता के दौरान भी जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहे हैं। मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भी उक्त बातें खबर सुप्रभात को बताते हुए पेयजल आपूर्ति समयानुसार पर्याप्त मात्रा में करने का दावा किये हैं। लेकिन स्थिति यह है कि कुटुम्बा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में नल-जल योजना से जलापूर्ति समयानुसार नहीं हो पा रहा है। आपरेटर के मनमानी का आलम यह है कि जलापूर्ति उनके इच्छा से किया जा रहा है और जब चाहेंगे तभी आपुर्ती होगा वरणा इंतजार करते रहेंगे। इसके अलावा सभी घरों में नल-जल योजना के तहत नल तो लगाया गया है लेकिन नल से पानी सभी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। इस का मुख्य कारण है कि प्राक्कलन के विपरित कम गहराई तक ही बोर किया गया था। फलस्वरूप उक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे जांच से ही यह खुलासा होगा कि आखिर अंतिम क्षोर तक घरों में नल-जल योजना का पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है।