मजदूर दिवस के अवसर पर पीयूसीएल ने किया परिचर्चा का आयोजन

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

गया जिला अंतर्गत ज्ञान की पावन धरती बोधगया के दोमुहान स्थित जीवन संघम सभागार में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (P.U.C.L) के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भूमिहीन मजदूरों की दशा एवं दिशा विषयक एकदिवसीय विमर्श सह सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारें सिर्फ़ मजदूरों की समस्याओं को हल करने के नाम पर डपोरशंखी वादे हीं करते आई हैं।विदित हो कि वर्षों से केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने आवासहीनों के लिए आवास और भूमिहीन के लिए भूमि देने का वादा करते आ रही है। किन्तु जमीनी सच्चाई ये है कि साल दर साल समस्या और विकराल रूप धारण करते जा रहा है। बोधगया शांतिमय भूमि आन्दोलन की सफल प्रयोग स्थली रही है। शंकराचार्य मठ की चालीस हजार एकड़ जमीन भूमिहीन परिवारों को आवंटित किया गया है। लेकिन आज भी हालत यह है कि भूमिहीन मजदूर के पास जमीन है तो परवाना (भूमि दस्तावेज) नहीं है और परवाना है पर उसके पास जमीन नहीं है। हजारों परिवार बिहार सरकार,आहर, पोखर,पईन, आदि के पीण्ड तथा वन भूमि में घर बनाकर बसे हुए हैं।चूनाव के समय इन्हें लोकलुभावन वादे किए जाते हैं पर इनकी सूध कोई नहीं लेता। सरकारी योजनाओं के नाम पर मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की जननी बन गई है। फर्जी मजदूरों के नाम पर करोड़ों रुपए गबन किए जा रहे हैं। मजदूर काम के अभाव में पलायन कर रहे हैं।
अतः संगठन इसे गंभीरता से लेते हुए गांव गांव जाकर ऐसे जन समस्याओं से अवगत होकर आगे की ठोस रणनीति तय करेगी। संगठन मानव अधिकारों की रक्षा के प्रति हमेशा समर्पित रही है। कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह महासचिव वेदप्रकाश मिडिया प्रभारी एम के निराला, राष्ट्रीय संभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव,फादर अण्टो जोसेफ,कारु जी, बिन्दु सिंह,जगतभुषण,अजय कुमार, ब्रम्हानंद शर्मा समेत सैकड़ो लोग भाग लेकर विमर्श सह सेमिनार में अपनी एकजुटता प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र सिंह ने किया वहीं संचालन मिथिलेश कुमार निराला ने किया वहीं पी यू सी एल के महासचिव वेदप्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन और पहलगांव में मारे गये बेगुनाहों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देकर सेमिनार की समाप्ति की गई। मिथिलेश कुमार निराला