तजा खबर

जिलाधिकारी ने सुखाड़, पेयजल संकट व हिट वेव से बचने के लिए किया बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

24 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर में भीष्ण गर्मी एवं लू की तैयारीयों के निमित्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा गर्मी के मौसम में संभावित आपदा से सुरक्षा हेतु विभागवार समीक्षा की। गर्मी के कारण जिले में हो रहे हीट वेव (लु),सुखाड़,पीने का पानी की कमी, लू जैसे आपदा से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग के

पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल, दवाइयां, मरीज के लिए बेड, डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ती, कुलर आदि का समुचित व्यवस्था किया जाए। जिला पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी परिस्थिति लू से ग्रसित मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरती जाए। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी नगर परिषद/ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से संबंधित वार्डो में पेयजल की समस्या की तैयारी किस प्रकार कर रहे हैं इसकी बिंदुवार जानकारी ली एवं वार्डो में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था टैंकर, वाटर एटीएम एवं पेआउ के माध्यम से माध्यम से करने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से चापाकल की मरम्मत की स्थिति, नल जल की मरम्मत की स्थिति, नए चापाकल अधिष्ठापन की स्थिति एवं कितना जगह चापाकल फेल हुआ है उसकी स्थिति का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अधिकांश जगह आग लग रही है जो बेहद ही चिंता का विषय है इस पर काबू पाया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों से आग लगने का मुख्य कारण अवगत हुए एवं फसल कटनी के बाद आग लगाने वाले किसानों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिये। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में संभावित बाढ़ एवं सुखाङ की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गई आवश्यक दिशा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, अपर समर्थ आपदा श्री उपेंद्र पंडित, वरीय उपसमाहर्ता मेराज जमील एवं रितेश कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता पीएचडी एवं विद्युत, सिविल सर्जन, एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।