अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
21 अप्रैल 2025 को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयुक्त मगध प्रमंडल गया, सफीना एएन की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना (वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे) में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। आयुक्त द्वारा भारतमाला परियोजना में अधिग्रहीत भूमि के रैयतों का मुआवजा से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग का निर्माण हेतु जिले में पचमों गांव से अनरबांसालिया गांव तक (किमी 116+000 से किमी 151+200, कुल लंबाई (35.2 किमी) 6-लेन का निर्माण कराया जाना है। यह परियोजना जिले के तीन अंचल नबीनगर कुटुंब एवं देव से होकर गुजर रहा है। जिसमें कुल रकवा 270. 4283 हेक्टेयर के विरुद्ध 204.1112 हेक्टेयर का भौतिक रूप से लगभग 11 किलोमीटर का दखल कब्जा दे दिया गया है। परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का भुगतान 200.85 करोड़ में से लगभग 40.10 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। शेष के भुगतान के लिए तीव्रगति से कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि पुलिस बल का प्रयोग कर फसल कटने के पश्चात 10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का भौतिक रूप से दखल कब्जा कर ले। साथ ही साथ संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों से वार्ता कर भौतिक दखल कब्जा प्राप्त करने में परियोजना को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, सभी संबंधित अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।