पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जनसुराज नेता प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। पीके ने कहा कि बिहार में विपक्ष मजबूत नहीं है। जनसुराज पार्टी अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी। हमारी पार्टी ने तीन प्रमुख मुद्दों को चयनित किया है। हम अपने मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। पीके ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण, दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता और भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे।