अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं / कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है । महिला संवाद का आयोजन 18 अप्रैल से 15 जून 2025 तक औरंगाबाद में किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित सभी महिलाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा। आज श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के कर- कमलो द्वारा महिला संवाद का शुभारम्भ किया गया। जिसका सीधा प्रसारण (लाइव टेलिकास्ट) समाहरणालय,औरंगाबाद मे किया गया जिसमे श्री श्रीकांत शास्त्री,जिला पदाधिकारी,श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह,उपविकास विकास आयुक्त ,जिला के वरीय पदाधिकारी एवं श्री पवन कुमार,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका आदि ने भाग लिया ।
राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास किए गए एवं साथ ही उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं से खुले रूप से सार्थक चर्चा एवं संवाद स्थापित करना है ताकि महिलाएं अपने गांव या टोलों की समस्याएं एवं आकांक्षाओं को चिन्हित कर उनके समाधान के संबंध में अपना अभिमत सहज तरीके से उपलब्ध करा सके तथा साथ ही सामाजिक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी अपना मंतव्य प्रदान कर सके ।
आज औरंगाबाद के सभी प्रखंड के पंद्रह ग्राम संगठन मे महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस महिला संवाद मे तीन विडियो के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यो को दिखाया गया एवं बिहार सरकार के योजनाओ से लाभान्वित लाभुको द्वारा अनुभव साझा किया गया । गगन जीविका ग्राम संगठन,पनरामा ,औरंगाबाद सदर के महिला संवाद मे श्री श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्री पवन कुमार ,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका एवं श्री श्रुति कान्त पाठक एवं सभी माहिलाओ ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद के बारे बताया गया की बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है ।साथ ही साथ इस महिला संवाद के द्वारा उनकी समस्या को जन कर उनका समाधान किया जायेगा ।