तजा खबर

जिले में पांच दिवसीय स्वक्षता अभियान शुरू

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

17 अप्रैल 2025 को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले में पांच दिवसीय (18-23 अप्रैल) स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री द्वारा अदरी नदी सूर्य मंदिर परिसर औरंगाबाद से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन / लोहिया स्वच्छ बिहार

अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत/नगर निकाय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार का कार्य / गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए -18.04.2025 से 23.04.2025 तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा संबंधित एक कार्य योजना तैयार सभी नगर निकाय/प्रखंडों में पंचायत स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी / जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता के सहयोग से व्यापक पैमाने पर विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन एवं स्वच्छता से संबंधित अन्य आयामों को समाहित करते हुए विशेष स्वच्छता अभियान संचालन किया जाएगा। उक्त स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ॰ विनोद कुमार,जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, निदेशक डीआरडीएस श्री अनुपम कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री पप्पू राज, डीपीएम जीविका एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ ग्रामीण मौजूद रहे।