अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंचगाबाद के अध्यक्ष प्रधान जिला जज राजकुमार वन तथा प्रभारी सचिव एसीजेएम वन दिवान फहद खां के निर्देश पर औरंगाबाद जिला के विभिन्न गांवों में 10 मई 2025 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रचार प्रसार पैनल अधिवक्ताओं पर पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा जारी है जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के प्रभारी सचिव न्यायधीश दिवान फहद खां ने बताया कि 10 मई को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर औरंगाबाद में सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़े पैमाने पर सुलहनिय वादों का निष्पादन कराया जाएगा, जिसमें सुलहनिये अपराधिक वाद, चेक बाउंस के मामले, बेंक ऋण के मामले,मोटर दुर्घटना के पुराने मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक छोड़कर), माप-तोल वाद,श्रम वाद,बालु से सम्बंधित वाद, टेलीफोन सहित अन्य सुलहनिये वादों के निष्पादन का पक्षकारों के बीच सुनहरा अवसर है, उन्होंने आगे कहा कि 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे और उस घर का,उस पड़ोसी का उस गांव का,उस मुहल्ले का विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएं तथा सोहार्द पूर्ण, शान्ति पूर्ण भाईचारा का माहौल स्थापित हो, पैनल अधिवक्ताओं और पीएलभी को भी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि अधिक से अधिक सुलहनीये वादों का निष्पादन कराया जा सके, तथा सेंकड़ों वादों में दोनों पक्षकारों को नोटिस जारी किया जा चुका है।