तजा खबर

सम्मान समारोह का आयोजन

हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित ड्रीम पैलेस में एक्सिस यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने की, जबकि संचालन इंस्टीट्यूट के निदेशक विजय सिंह सैनी ने किया। इंस्टीट्यूट की ओर से आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। फिर कार्यक्रम में इंटर कक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शुभम कुमार को लैपटॉप और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अन्य छात्र छात्राओं में जैनब और मैट्रिक में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा अदिति को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अचल ने कहा कि लगन और उद्देश्य के साथ की गयी मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत बेहतर हथियार है। साहित्यकार व पत्रकार शंभू शरण सत्यार्थी ने कहा कि निरुद्देश्य विद्यार्थी ही सफलता से दूर होते दिखाई देते हैं। एस आई राहुल कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं को भविष्य संवारने के लिए अनुशासन में रहना नितांत आवश्यक हो जाता है। सुरेश चन्द मेहता, शशिरंजन,पूर्व उप प्रमुख अनिल आर्य ,पूर्व मुखिया विजय कुमार अकेला, विकास कुमार विकू, एस आई राहुल कुमार, नवीन कुमार,योगेन्द्र शर्मा, नीलेश कुमार,संजय कुमार, अर्जुन कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला।