तजा खबर

डा. अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत् महादलित टोले की समस्या का औन स्पोट होगा निराकरण

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन नें डा. अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान की शुरूआत करी है। इसके तहत् महादलित टोला की विकास की सारी समस्यायें औन स्पौट सुनी जायेगी, तथा निराकरण किये जायेंगे। इस योयना की शुरुआत 14 अप्रैल से ही बाबा साहव की जयंती के सुअवशर पर दाउदनगर प्रखंड़ के सवसे बडी महादलित आबादी वाली पंचायत मन्नार के मन्नार गाँव से शुरू हो चुकी है सभी विभागों के संवंधित अधिकारी शिविर में पहुंचकर जनता से प्राप्त आवेदन का और स्पौट निराकर काना शुरू कर दिये हैं। जिले के कुल 202 पंचायतों में से 101 में बुधवार तथा शेष 101 में शनिवार को शिविर लगाकर सुनवाई की जानें वाली है। प्रखंड स्तर पर क्रमवार पंचायतों में लगने वाली शिविर की तिथि का निधारण किया जायेगा । जनता अपनी समस्या से संबंधित आवेदन पूर्व में ही टोला सेवक, पंचायत सचिव एवं विकास मित्र या पंचायत के किसी अन्य अधिकारी को दे सकेंगे, ताकी शिविर की तिथि में उनका निष्पादन औन स्पौट किया जा सके। कुल 22 विभागों से संवंधित मामलों का त्वरीत निष्पादन इन शिविरों के माध्यम से किये जायेंगे ।