तजा खबर

औरंगाबाद में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका , केन्द्रीय आह्वान का किया गया नजर अंदाज

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई को तानाशाही और बदले की राजनीति बताया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने प्रदर्शन होंगे। राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर भी केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज औरंगाबाद जिले में अखिल भारतीय आह्वान के बावजूद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है। इस संबंध में अपना नाम नहीं छापने के शर्तों पर कुछ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिले में कांग्रेस का कोई सांगठनिक ढांचा नहीं है। वर्षों से यहां जिला कमेटी का गठन भी नहीं किया गया है। हालांकि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का गृह जिला भी है उसके बावजूद आज केन्द्रीय आह्वान पर जिले में कहीं भी विरोध प्रदर्शन नहीं होना पार्टी के लिए दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है।