तजा खबर

पुलिस की सक्रियता से नरमुंड बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव ( 40 yr ) की हत्या 13 मार्च को कर शव को टुकड़े में कर बंगरे गाँव के होलिका दहन हेतु जमा किए गये लकड़ी के अंदर छुपा कर जला दिया गया था। अवशेष में मिले सर के बाल के आधार पर गया से आये डोग स्कवायड़ नें पुरना डीह एक रछोल के बीच बधार से जमीन में गाड़े गये नर मुंड को मदनपुर पुलिस नें आज गुरुवार के दिन में बरामद कर लिया ।