तजा खबर

आई एससी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में हसपुरा के एक्सिस यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट ने परचम लहराया। जिसमें शुभम कुमार 472 नंबर लाकर जिला टॉपर बना। वैसे शुभम का नामांकन उत्क्रमित उच्चर विद्यालय महुली में था, परंतु वह सातवीं कक्षा से ही एक्सिस यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट हसपुरा में अपनी पढ़ाई करता था। उत्तीर्ण उपस्थित विद्यार्थियों को संचालक विजय सिंह सैनी ने मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा उद्देश्य बनाकर पढ़ना कारगर सिद्ध होता है। निरुद्देश्य विद्यार्थी जीवन में कभी नहीं कुछ कर पाते हैं। इसीलिए आप जब भी पढ़ें, तो उद्देश्य बनाकर ही पढ़ें। शुभम को हिंदी में 95 इंग्लिश में 91, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 94 और गणित में 97 अंक आए हैं। अन्य विद्यार्थियों में जैनब सब्बा को 445, सलोनी कुमारी को 435, रौशन कुमार को 425, सलोनी कुमारी को 408 ,प्रियांशु को 403 ,चंदा कुमारी को 400, गुलाबशा परवीन का 397, नीतीश कुमार (जखौरा)को 394, नीतीश कुमार (इटवां) ,संजीत कुमार को 385, दुर्गा कुमार को 386, प्रिया प्रकाश का 377, बिकू कुमार को 376, शिवानी कुमारी को 370, डिंपल कुमारी को 364,रंजन कुमार को 362, शन्नी कुमार को 355, प्रभा कुमारी को 359, अमन कुमार को 355, स्वीटी कुमारी को 350 अंक आए हैं। इस अवसर पर शिक्षक मनीष विश्वा, सुनील कुमार, इरशाद सिद्दीकी, सुप्रभात रंजन सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।